फॉलो करें

दिल्ली में भारी बारिश, 82 किमी प्रतिघंटा की गति से चली आंधी, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित, हिमाचल में बादल फटे, कई गाडिय़ां बही, हाइवे बंद

175 Views

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर शुरु हो गया. मिंटो रोड, मोती बाग व दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की सड़कों पर पानी भर गया. पब्लिक वक्र्स डिपार्टमेंट को रात भर में जलभराव की 40 शिकायतें मिलीं. इसी तरह हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से बाढ़ के हालात निर्मित हो गए. कई गाडिय़ा बह गई, पहाड़ों से गिर रहे मलबे से भारत-तिब्बत रोड व नेशनल हाइवे 5 बंद हो गया.

मौसम विभाग की माने तो देर रात से आज  सुबह 5.30 बजे तक 82 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चली. वहीं  3.2 इंच बारिश हुई. इसके चलते 100 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित हुईं. दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि रात 11.30 बजे से सुबह 4.00 बजे तक 49 फ्लाइट्स डायवर्ट की गई. वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शनिवार शाम बादल फटने के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई. राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में घर की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. बीकानेर, सीकर व झुंझुनू में देर रात आंधी के कारण इलेक्ट्रिक पोल व पेड़ उखड़ गए. हनुमानगढ़ में सबसे ज्यादा 53 मिली बारिश हुई.

जबकि बाड़मेर का तापमान सबसे ज्यादा 47.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से 5.3 डिग्री ज्यादा है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आंधी-बारिश के चलते एसीपी ऑफिस में बने कमरे की छत गिर गई. इसमें दबने से सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की मौत हो गई. मानसून कल देश में दस्तक दे चुका है. यह केरल में अपने तय समय से 8 दिन पहले पहुंचा है. मानसून आज कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र्र, मिजोरम, मणिपुर व नगालैंड के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया. यह अगले तीन दिनों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बंगाल की खाड़ी के अधिकतर इलाकों और पूर्वोत्तर राज्यों में बढ़ सकता है.

देश के 21 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट-

मौसम विभाग ने आज देश के 21 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तराखंड में ओले गिरने व राजस्थान में धूल भरी आंधी-हीटवेव की चेतावनी दी है. वहीं आज से नौतपा की भी शुरुआत हो ागए है जो 2 जून तक रहेगा. इस दौरान भीषण गर्मी होती है.

जबलपुर सहित 40 जिलों में आंधी-बारिश के आसार-

नौतपा में इस बार आंधी-बारिश वाला मौसम रहेगा. मौसम विभाग ने 28 मई तक राज्य में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित 40 जिलों में तेज आंधी और बारिश की आशंका है. आंधी की रफ्तार 50 किलोमीटर तक रह सकती है.

राजस्थान में ओले गिरे-

नौतपा की शुरुआत होने से पहले राज्य में मौसम बदल गया है. श्रीगंगानगर, जोधपुर, सीकर में आंधी-बरसात के साथ कई जगह ओले भी गिरे. आंधी की वजह से श्रीगंगानगर में पेड़ भी गिरे. इनके नीचे 6 लोग दब गए. जिले के कई इलाकों में इलेक्ट्रिक पोल गिरने से आग भी लगी.

उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट-
नौतपा के पहले दिन यूपी के सहारनपुर और गाजियाबाद में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. नोएडा, जालौन सहित कई जिलों में बादल छाए हैं. आज 60 जिलों में बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक 30-40 प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चली है. 24 घंटे में सबसे गरम झांसी रहा यहां का तापमान 40.6 रहा.

छत्तीसगढ़ में 5 जून तक पहुंचेगा मानसून-
राज्य में मानसून के 5 जून से पहले पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा सहित 11 जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है. पूरी खबर पढ़ेंण्ण्ण्

बिहार में  समय से पहले मानसून की एंट्री-
राज्य के 38 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट है. 12 जिलों के लिए ऑरेंज तो बाकी 26 के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसारए उत्तर बिहार के जिलों में तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन और बिजली गिरने की आशंका सबसे ज्यादा है.

झारखंड में  3से 5 जून के बीच पहुंचेगा मानसून-
राज्य में इस साल अच्छी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में मानसून का प्रवेश 3 से 5 जून के बीच होने के आसार हैं. प्रदेश में प्री-मानसून शुरू हो चुका है. बीते दिन पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.

हिमाचल प्रदेश के  कुल्लू में बादल फटा,10 जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट-
हिमाचल प्रदेश में मानसून से पहले ही बारिश ने तबाही मचा दी है. बीते दिन शिमला व कुल्लू की सीमा पर स्थित रामपुर के समीप जगतखाना में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. इसमें करीब 10 से अधिक वाहन नाले में बह गए. आज भी 10 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.

हरियाणा के 7 जिलों में आंधी-बारिश-
हरियाणा में बीती शाम कई जिलों में मौसम बिगड़ गया. हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, जींद, कुरुक्षेत्र व पंचकूला में तूफान के साथ तेज बारिश हुई. फतेहाबाद में सड़कों पर एक फीट तक पानी भर गया.

पंजाब- 15 जिलों मे हीटवेव, नौतपा में झुलसाने वाली गर्मी के आसार-
राज्य में अगले 9 दिनों तक भीषण गर्मी के आसार हैं. सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही आज से नौतपा शुरू हो रहा है. बीती शाम हुई बारिश के कारण बीते कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

समय से 8 दिन पहले केरल पहुंचा मानसून-
मानसून 24 मई को केरल पहुंच गया. यह अपने तय समय से 8 दिन पहले पहुंचा है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब मानसून इतनी जल्दी आया है. 2009 में मानसून 9 दिन पहले पहुंचा था. वहीं पिछले साल 30 मई को दस्तक थी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल