फॉलो करें

सेवा भारती गौहाटी द्वारा मुख स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

213 Views
सेवा भारती गुवाहाटी एवं बी. बरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में इस रविवार को केंदुगुड़ी उन्नयन समिति , नारंगी , गौहाटी में एक *मुख स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शिविर* का आयोजन किया गया इसमें क़रीब 80 लोग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 57 नंबर वार्ड की काउंसलर कविता शर्मा ने सेवा भारती की इस पहल की भरपूर प्रशंसा की एवं कहा कि इस कैंप से इस क्षेत्र के लोग काफ़ी लाभान्वित होंगे तथा आगे भी सेवा भारती इस तरह के कार्य इस क्षेत्र में करती रहेगी।
सेवा भारती गुवाहाटी के सचिव प्रदीप नाहटा ने बताया कि सेवा भारती समय समय पर शहर में एवं उसके उपनगरीय इलाकों में सेवा कार्य करती रहती है; इसी कड़ी में इस  शिविर का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि इस साल में नगर की विभिन्न सेवा बस्तियों में इस तरह के २० और शिविर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में बी बरूआ कैंसर इंस्टीट्यूट की तरफ़ से डा अशोक दास एक अन्य तीन डॉक्टरों ने अपनी सेवाएँ दी। सेवा भारती की तरफ़ से  मुख्य रूप से उपाध्यक्ष डॉ निर्मल बेड़िया के अलावा  सचिव प्रदीप नाहटा उपस्थित थे। डॉक्टर निर्मल बेड़िया ने मुख कैंसर के बारे में संक्षेप में प्रकाश डाला ।इस कैंप में मुख कैंसर परीक्षा के अलावा ब्लड प्रेशर एवं सुगर की टेस्टिंग भी की गई ।इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर कार्यवाह डॉ धीरेन  दास पानिका की मुख्य भूमिका रही। संघ के नारंगी नगर के कार्यवाह पिंकु हलोई, नगर सेवा प्रमुख संजय पॉल एवं अन्य स्वयं सेवकों का इस कैंप में विशेष सहयोग रहा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल