गुवाहाटी, 26 मई — देशभर में चल रहे राष्ट्रप्रेम की भावना और सेना के प्रति सम्मान को सुदृढ़ करते हुए भारत विकास परिषद, मध्य गुवाहाटी शाखा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने रानी स्थित बीएसएफ कैंप का दौरा कर वहाँ के डीआईजी श्री दीपक ठाकुर एवं श्री अशोक मुंडे का फुलाम गमछा पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया।
इस प्रतिनिधिमंडल में भारत विकास परिषद, असम प्रांत के पूर्व अध्यक्ष संतलाल मित्तल, वरिष्ठ सदस्य विमल अग्रवाल, सचिव अभय घोषाल, सहसचिव सौरभ बोथरा जैन एवं राधेश्याम तिवारी शामिल थे। कार्यक्रम का माहौल अत्यंत सौहार्दपूर्ण और भावनात्मक रहा। बीएसएफ अधिकारियों ने भी पूरे दल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें चाय-नाश्ता कराया और आत्मीयता से चर्चा की।
जलपान के दौरान परिषद के सचिव श्री अभय घोषाल ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की पंक्तियाँ सुनाकर वातावरण को राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया —
“तेरा वैभव अमर रहे माँ…”,
“ऐ मेरे वतन के लोगों…”,
“तेरी मिट्टी में मिल जावां…”।
उन्होंने कहा, “हमारे देश के जवान ही असली हीरो हैं। वे भारत की आन, बान और शान हैं। जब वे सीमा पर सजग रहते हैं, तभी हम अपने घरों में चैन की नींद सो सकते हैं।”
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का उद्देश्य सेना के प्रति आमजन में सम्मान और आभार की भावना को प्रकट करना था।
जय जवान, जय हिंदुस्तान!
यह जानकारी भारत विकास परिषद, मध्य गुवाहाटी शाखा के मीडिया प्रभारी श्री तनसुख राठी ने प्रेस को दी।





















