158 Views
अनिल मिश्र/रांची – झारखंड प्रदेश के खूंटी में एक प्रेमी ने अपने ही प्रेमिका को शादी करने की बात को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को जला दिया। दरअसल यह पूरा मामला झारखंड प्रदेश खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र का है।इस बीच खबर है कि प्रेमी-प्रेमिका लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। फिर प्रेमिका ने प्रेमी पर शादी के लिए दवाब डालना शुरू कर दिया। इसी बीच प्रेमिका शादी के लिए जिद करने लगी यही प्रेमिका को मंहगा पड़ गया। प्रेमी अपनी प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए धोखे से उसे 11 मई की देर रात मुरहू ले गया।वहां उसने पहले प्रेमिका को गोलियों से छलनी कर दिया और उसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से मार डाला।
इससे भी प्रेमी का जी नहीं भरा तो पेट्रोल डालकर प्रेमिका के मृत शरीर को भी जला दिया। दरअसल 12 मई की सुबह मुरहू में एक अज्ञात युवती का बुरी तरह जला शव मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके मौके पर पहुंची कर्रा थाना कि पुलिस ने मृतक युवती के शव को कब्जे में लिया। इसके बाद मृतक युवती की पहचान गुमला जिले के करंज थाना क्षेत्र के निवासी सुकु कुमारी के रूप में की गई।
इसके बाद नृशंस हत्याकांंड के मामले के खुलासे के लिए खूंटी जिले के एसपी अमन कुमार के निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलू के आधार पर मामले की जांच करते हुए पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। प्रेमिका सुकु कुमारी की नृशंस करने वाले उसी के प्रेमी विजय मुंडा उर्फ परना मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस घटना का आरोपी रांची जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र के मालसिरिंग का रहने वाला है। वहीं हत्याकांड के बाद वो फरार चल रहा था। वहीं
गिरफ्तार आरोपी प्रेमी ने पुलिस के समक्ष बताया कि इसके बाद वो अपनी प्रेमिका के साथ उसकी स्कूटी पर सवार होकर खुटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के मुरहू पहुंचा, जहां दोनों ने खेत मे बने पुआल के घर मे रात बिताई. इसी बीच देर रात में जब प्रेमिका गहरी नींद में सो रही थी तो उसने षड्यंत्र के तहत उसको गोलियों से छलनी कर दिया।फिर धारदार हथियार से गला रेत रेत दिया. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उस पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया।फिर वहां से फरार हो गया।





















