178 Views
अनिल मिश्र/ पटना – बिहार में चंद महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री के आज बिहार की राजधानी पटना आगमन पर कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओं ने उनसे सवाल पूछने का काम किया है।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मुन्ना मांझी आदि ने कहा कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकार की दिन रात दुहाई देने वाले से बिहार की 14 करोड़ देवतुल्य जनता की ओर से प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का काम किया है।
बिहार से झारखण्ड के विभाजन के उपरांत बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की वर्षों पुरानी मांग अभी तक क्यों पूरी नहीं हुई। सन 2015 में प्रधानमंत्री ने बिहार को 125 लाख करोड़ का पैकेज एवं बाढ़ राहत के लिए 1.5 हजार करोड़ का क्या हुआ।
बिहार के सबसे प्रतिष्ठित एवं पुराना पटना विश्वविद्यालय को अभी तक केंद्रीय विश्वविद्यालय क्यों नहीं घोषित किया गया।
बिहार राज्य से केंद्रीय संस्थानों जैसे सी डी ए पटना के 80 प्रतिशत भाग कोलकात्ता स्थान्तरित करने तथा जमालपुर रेल इंजन कारखाना को भी लखनऊ स्थान्तरित करने की योजना, बेगूसराय मक्का अनुसंधान एवं बीज़ उत्पादन केंद्र को कर्नाटक भेजने की योजना क्यों किया जा रहा है, जबकि देश के बड़े राज्यों में बिहार की शुमार होने तथा ज्यादा टैक्स मिलने के बाद भी यहां से एक, एक कर केंद्रीय संस्थानों को दूसरे राज्यों में क्यों भेजा जा रहा है।
इन नेताओं ने कहा कि गाया जी में सन 2008 से शिलान्यास किया हुआ स्टील प्रोसेसिंग प्लांट ऐरू,वजीरगंज, गाया का अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने, अति प्राचीन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गाया जी को अभी तक देश के स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल न हीं करेंगे आदि कार्य कब पूरी होंगे इसकी जवाब सूबे की जनमानस चाहती है।





















