फॉलो करें

चरगोला पंचायत के वार्ड संख्या 2 में ओलावृष्टि पीड़ितों की सहायता हेतु तिरपाल वितरण — घर-घर जाकर मदद का हाथ बढ़ाया पंचायत सदस्या रीना कानू ने

308 Views
चरगोला, 30 मई: हाल ही में हुई भीषण ओलावृष्टि के कारण चरगोला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 में कई घरों की छतों की टिन और कच्चे ढांचे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस आपदा के चलते अनेक परिवार गंभीर कठिनाइयों में घिर गए। ऐसे संकट की घड़ी में वार्ड संख्या 2 की पंचायत सदस्या श्रीमती रीना कानू ने मानवीय पहल करते हुए जरूरतमंदों के घर-घर जाकर तिरपाल वितरित किए।

श्रीमती कानू ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों — विकास धुबि, भीषणधारी मलाहा, राजेन्द्र गोस्वामी सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवारों को तिरपाल सौंपा। उन्होंने विशेष रूप से उन परिवारों तक पहुंच बनाई जो सबसे अधिक प्रभावित हुए थे।

तिरपाल पाकर पीड़ित परिवारों ने राहत की सांस ली। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “इस तिरपाल से अब हम अपने सिर पर अस्थायी छत बना पा रहे हैं। हम पंचायत सदस्या और सहयोगियों का दिल से धन्यवाद करते हैं।”

इस अवसर पर श्रीमती रीना कानू ने कहा, “आपदा के समय लोगों के साथ खड़ा रहना हमारा कर्तव्य है। मैं कोशिश करती हूं कि कोई भी व्यक्ति इस कठिन समय में अकेला महसूस न करे।”

इस मानवीय प्रयास से क्षेत्र में पंचायत के प्रति लोगों का विश्वास और भी मजबूत हुआ है। स्थानीय जनता ने इस पहल को सराहते हुए रीना कानू को धन्यवाद दिया है और इसे एक प्रशंसनीय कदम बताया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल