शिलचर, 30 मई: असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष और जोरहाट के सांसद गौरव गोगोई आगामी 4 जून को बराक घाटी के दौरे पर शिलचर आ रहे हैं। उनके स्वागत और दौरे को सफल बनाने के लिए शिलचर जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारियों का श्रीगणेश कर दिया है।
शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत पाल ने बताया कि श्री गोगोई 31 मई को दिल्ली से डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे, जहां वे विभिन्न स्थानों पर पार्टी बैठकों और जनसभाओं में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 4 जून को वे शिलचर स्थित इंदिरा भवन पहुंचेंगे।
श्री गोगोई के शिलचर आगमन के अवसर पर जिला कांग्रेस की ओर से “मिशन सिन्दूर” की सफलता का उत्सव मनाया जाएगा तथा भारतीय सेना के सम्मान में “जय हिंद यात्रा” की शुरुआत की जाएगी। इस ऐतिहासिक यात्रा में गौरव गोगोई स्वयं सम्मिलित होंगे।
श्री अभिजीत पाल ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अपील की है कि वे इस जय हिंद यात्रा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए अपनी उपस्थिति और सहयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह अवसर न केवल कांग्रेस की एकजुटता का प्रतीक होगा, बल्कि भारतीय सेना के प्रति हमारी कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करने का भी माध्यम बनेगा।





















