इस अवसर पर वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित व्यापारियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। श्री जुगल जी बुधिया, गुलाब जी जमड़, रतनलाल जी गोयनका, हजारीमल जैन, ओमप्रकाश जी शर्मा, लक्ष्मीनिवास जी राठी, तनसुख जी राठी, विजय कुमार जी जैन एवं धर्मचंद जी जैन को पारंपरिक गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया।
चुनाव प्रक्रिया में सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भारी मतों से विजयी हुए श्री रमेश चरखा को अध्यक्ष चुना गया। अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों में अनिल जैन, राजेश जैन, नीरज बुधिया, सुनील जमड़, कुणाल जरीवाला, विकास जैन, अनीश भीलवडिया, मनीष राठी, अविनाश जैन एवं महेंद्र गोयंका शामिल हैं।
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी श्री राजेश जमड़ एवं श्री विजय जैन की देखरेख में निष्पक्ष रूप से पूरी की गई।
सभी उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों के लिए नाश्ते और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रमेश चरखा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मीडिया को जानकारी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी श्री तनसुख राठी द्वारा दी गई।





















