हाइलाकांदी, 4 जून: भयंकर बाढ़ की चपेट में आए हाइलाकांदी जिले के शहर, गांव और कस्बों में जहां सरकारी राहत शिविर चल रहे हैं, वहीं कई ऐसे पीड़ित भी हैं जो इन शिविरों तक नहीं पहुंच सके। ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जिले की एकमात्र महिला सामाजिक संगठन ‘अग्नि कन्या सामाजिक संस्था’ ने आगे बढ़कर राहत सामग्री वितरित की।
संस्था की ओर से बाढ़ प्रभावितों को चावल, दाल, आलू, सूखा भोजन, पीने का पानी व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। यह वितरण उन क्षेत्रों में किया गया, जहां लोग अब भी घरों या ऊंची जगहों पर फंसे हुए हैं।
इस मानवीय सेवा कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष नीलांजना मित्रा, सचिव शुभ्रा चौधरी, मामनी बर्मन, सरबानी चौधरी और इंदिरा सेन सहित कई अन्य सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।
नीलांजना मित्रा ने कहा, “हमारा प्रयास है कि जिन तक सरकारी मदद नहीं पहुंच पा रही है, वहां तक हम अपनी सीमित संसाधनों से राहत पहुंचा सकें। यह वक्त साथ खड़े होने का है।”
स्थानीय लोगों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।





















