विशेष संवाददाता, हाइलाकांदी, 4 जून: हाइलाकांदी जिले में बाढ़ की भयावह स्थिति में अब थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। जिले की तीन प्रमुख नदियों के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे कई इलाकों में जलजमाव कम होने लगा है। हालांकि, शहर व उपनगरों के कुछ निचले क्षेत्र अब भी पानी में डूबे हुए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा 27 राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं, जहां बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित आश्रय, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है। उपनगरों के विभिन्न हिस्सों से लगभग 500 बाढ़ पीड़ितों ने श्रीकृष्ण शारदा कॉलेज में शरण ली है।
सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ स्थानीय निकाय भी राहत कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। आज हाइलाकांदी नगरपालिका की ओर से एसएस कॉलेज में दोपहर के भोजन का वितरण किया गया। इस दौरान नगरपालिका के मेयर मानव चक्रवर्ती, कार्यकारी अधिकारी सायन सूत्रधर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। लगभग 100 से अधिक बाढ़ प्रभावित परिवारों को गरम भोजन परोसा गया।
इस अवसर पर मेयर चक्रवर्ती ने जानकारी दी कि 8 जून को आयोजित होने वाली एपीएससी परीक्षा के मद्देनज़र एसएस कॉलेज में स्थित राहत शिविर को महिला कॉलेज और इंद्र कुमारी गर्ल्स एचएस स्कूल में स्थानांतरित किया जाएगा ताकि परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो।
प्रशासन व नगरपालिका की संयुक्त कोशिशों से उम्मीद की जा रही है कि हालात जल्द सामान्य होंगे। वहीं, अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाए रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
– प्रेरणा भारती दैनिक




















