443 Views
जवाहर नवोदय विद्यालय श्रीभूमि के प्राचार्य योगेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को प्रातः 11:30 बजे आयोजित होगी।
योगेश कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय श्रीभूमि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पूर्णतः आवासीय विद्यालय है, जिसमें छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास उपलब्ध हैं। इसके अलावा विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा के साथ भोजन, वर्दी एवं आवश्यक दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है।
अब अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं के स्तर पर अथवा जवाहर नवोदय विद्यालय श्रीभूमि से संपर्क करके कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के समय छात्र की फोटो तथा आधार कार्ड की प्रति आवश्यक होगी। अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे।
छठी कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच (दोनों तिथि शामिल) हुआ हो। ऑनलाइन आवेदन हेतु पात्र विद्यार्थी वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवश्यक दिशा निर्देशों के लिए नवोदय विद्यालय श्रीभूमि या नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट का चेक करें।





















