फॉलो करें

दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

154 Views

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (6 जून) को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी का ये पहला जम्मू-कश्मीर दौरा था. पीएम मोदी का ये दौरा ऐतिहासिक है क्योंकि पीएम मोदी ने इस यात्रा के दौरान केंद्र शासित राज्य को कई सौगात दी. सबसे पहले पीएम मोदी ने चिनाब नदी पर बने रेलवे के नायाब, अद्भुत और बेमिसाल चिनाब पुल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने कटड़ा से वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर श्रीनगर के लिए रवाना किया. इस ट्रेन के शुरू होने से कश्मीर रेल मार्ग से कन्याकुमारी तक जुड़ गया. यही नहीं दिल्ली और कश्मीर के बीच भी यात्रा सुगम हो जाएगी.

पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज पर लहराया तिरंगा

पीएम मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया. उसके बाद पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब पुल पर तिरंगा भी लहराया. इस दौरान पीएम मोदी तिरंगा लेकर ब्रिज पर चहलकदमी करते नजर आए.

कटरा से श्रीनगर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया. इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला के अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने कामगारों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने कटरा पहुंचने के बाद चिनाब ब्रिज का निरीक्षण किया. उसके बाद पीएम मोदी ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (यूएसबीआरएल) पर एक प्रदर्शनी देखी. इस दौरान पीएम मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस परियोजना के कामगारों से भी मुलाकात कर बातचीत की.

पीएम मोदी ने किया चिनाब ब्रिज का निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर कटरा पहुंच चुके हैं. जहां सबसे पहले उन्होंने चिनाब ब्रिज का निरीक्षण किया. कुछ ही देर में पीएम मोदी इस ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. ये ब्रिज नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है. यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है जो भूकंप और तेज हवाओं के झौंकों को भी आसानी से झेल सकेगा. इस ब्रिज के शुरू होने से जम्मू और श्रीनगर के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल