शिलचर, मेहरपुर, 7 जून — पवित्र ईद-उल-अजहा आज पूरे देश में धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। इसी क्रम में असम के शिलचर स्थित मेहरपुर ईदगाह में भी प्रतिकूल मौसम के बावजूद हजारों की संख्या में मुस्लिम श्रद्धालुओं ने सुबह 8 बजे सामूहिक नमाज़ अदा की।
ईद की नमाज़ का नेतृत्व हज़रत मौलाना अब्दुल वहीद साहब ने किया। नमाज़ से पूर्व उन्होंने ईद-उल-अजहा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मानवता, बलिदान और सामाजिक एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की।
ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत में समस्त देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दीं और बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से पूरी नमाज़ शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
इस बार बाढ़ की स्थिति के कारण कई लोग ईद की नमाज़ में शामिल नहीं हो सके। उनकी ओर से ईदगाह में विशेष दुआ का आयोजन किया गया, जिसमें बाढ़ पीड़ितों की राहत एवं पुनर्वास, देश की सेनाओं की सुरक्षा तथा समाज में शांति, समृद्धि और सौहार्द के लिए प्रार्थनाएँ की गईं।
हर वर्ष की भांति इस बार भी मेहरपुर ईदगाह के पास काठाल पॉइंट क्षेत्र में खाने-पीने और खिलौनों की अस्थायी दुकानों का विशेष आकर्षण रहा। इन दुकानों पर बच्चों की भारी भीड़ देखी गई।
ईद के दिन किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे, जिससे माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और उत्सवी बना रहा।
– प्रेरणा भारती संवाददाता




















