81 Views
युथ अगेन्स्ट सोशल इल्विल, केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष संजीव राय बराक घाटी में कोविड जांच में गड़बड़ी को दर्शाते हुए असम के मुख्यमंत्री के पास जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कोविड १९ के रेपिड एंटीजन टेस्ट को लेकर मोबाइल में मैसेज आते हैं जबकि वह व्यक्ति टेस्ट के लिए गया ही नहीं।
राय ने बताया कि २४ जून को उनके मोबाइल में मैसेज आया कि रेपिड एन्टिजेन टेस्ट के लिए सैम्पल लिया गया है। तथा आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है जबकि उनको यह पता ही नहीं और न उन्होंने कोई सैम्पल दिया है।उनका एक मित्र सहाबुद्दीन अहमद को भी ऐसा ही मैसेज मिला है।उनका कहना है कि कोरोना महामारी के इस काल में इस तरह का घटना बहुत ही खतरनाक है। अतः मुख्यमंत्री जी को इस विषय पर जांच की मांग की है।इस विषय को स्वास्थ्य मंत्री एवं जिलाधिकारी कछाड़ को भी सूचित किया गया है।