अशोक कुमार पाशी, गोलकगंज, धुबरी, 8 जून:
धुबरी जिले के गोलकगंज अंतर्गत नालिया क्षेत्र स्थित श्री हरि मंदिर प्रांगण में बीते रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा कथित रूप से गौमांस रखे जाने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। यह घटना मंगलवार रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है, जब मंदिर प्रांगण में संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
नालिया क्षेत्र, जिसे गोलकगंज का प्रमुख रिहायशी इलाका माना जाता है, में इस प्रकार की घटना ने स्थानीय हिंदू समुदाय के साथ-साथ कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों को भी विचलित कर दिया है। बजरंग दल, कोच राजबंसी छात्र एकता मंच सहित अन्य संगठनों ने इस “अमानवीय कृत्य” की कड़े शब्दों में निंदा की और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर दंड दिए जाने की मांग की है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गोलकगंज थाना प्रभारी देवजीत कलिता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करबी बनिया तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच आरंभ कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा हो सकती है, जिसका उद्देश्य सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना है। मंदिर समिति व नागरिकों ने प्रशासन से मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग भी की है।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कानून के अनुसार सख्त सजा दी जाएगी।





















