फॉलो करें

भाटीरकुपा में अधूरे आरसीसी पुल निर्माण पर लोगों का आक्रोश, मुख्यमंत्री से पूरी कराने की मांग

136 Views
हाइलाकांदी, 10 जून:
धोलेश्वरी नदी पर भाटीरकुपा प्रथमखंड के ए.एल. चौधुरी कॉलेज मैदान के पास आरसीसी पुल निर्माण कार्य की आधारशिला बड़े धूमधाम से विधायक निज़ामुद्दीन चौधरी द्वारा रखी गई थी। प्रारंभ में कुछ कार्य भी हुआ, लेकिन बीते कुछ महीनों से पुल निर्माण पूरी तरह ठप पड़ा है। इसको लेकर स्थानीय जनता में तीव्र आक्रोश व्याप्त है।
मंगलवार को भाटीरकुपा क्षेत्र के भुक्तभोगी लोगों ने पुल निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में राजू बड़भूइया, अल्तापीर लस्कर, मीनाज लस्कर, बिलायत हुसैन बड़भूइया, मिशन शुक्लवैद्य, सीमारानी शुक्लवैद्य, प्रथीमा शुक्लवैद्य, सबिता शुक्लवैद्य, गणेश शुक्लवैद्य, पिंकू शुक्लवैद्य, सुजीत शुक्लवैद्य, सिपु शुक्लवैद्य और रिबुल बड़भूइया समेत अनेक लोग शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विकास के लिए भरपूर फंड देती है, लेकिन स्थानीय विधायक इन फंडों का दुरुपयोग कर रहे हैं। जनता ने यह भी नाराज़गी जताई कि विधायक निज़ामुद्दीन चौधरी अलगापुर क्षेत्र से जीतने के बावजूद अपने क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे और अन्य इलाकों में जाकर काम कर रहे हैं।
धोलेश्वरी नदी पर प्रस्तावित इस आरसीसी पुल के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन निर्माण कार्य लंबे समय से बंद पड़ा है। इस बीच क्षेत्रीय लोग बांस के अस्थायी पुल से आवाजाही करने को मजबूर हैं, जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। एक व्यक्ति की जान जा चुकी है और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। छात्र-छात्राएं स्कूल-कॉलेज जाने में असमर्थ हैं।
जनता ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा से अपील की है कि इस पुल निर्माण को शीघ्र पूरा कर जनता को राहत दिलाई जाए। साथ ही विधायक निज़ामुद्दीन चौधरी और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग उठी है। भाटीरकुपा के लोग अब सीधा मुख्यमंत्री से न्याय की आस लगाए बैठे हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल