फॉलो करें

बराक डैम के त्वरित क्रियान्वयन की मांग पर अडिग ‘सुवর্ণखंड राष्ट्रीय समिति’, बाढ़ पीड़ितों को तत्काल सहायता और बीते 25 वर्षों के खर्च का श्वेतपत्र प्रकाशित करने की अपील

163 Views

शिलचर, 10 जून: बराक घाटी की भीषण बाढ़ समस्या के स्थायी समाधान के लिए ‘सुवर्णखंड राष्ट्रीय समिति’ ने बराक डैम परियोजना को शीघ्र लागू करने की मांग उठाई है। समिति ने तीनों जिलों के बाढ़ प्रभावित लोगों को पर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदान करने और बीते 25 वर्षों में बाढ़ नियंत्रण व जल संसाधन विभाग में हुए खर्च का श्वेतपत्र जारी करने की भी जोरदार अपील की है।

सोमवार को शिलचर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष, पूर्व प्राचार्य व वरिष्ठ अधिवक्ता नज़रुल इस्लाम लश्कर ने कहा कि सरकार सिर्फ राहत शिविरों में मौजूद लोगों को मदद देकर अपनी ज़िम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकती। अनेक लोग अपने घरों में जलमग्न अवस्था में घोर संकट में जीवन गुजार रहे हैं, जिनमें अधिकांश दिहाड़ी मज़दूर हैं जिनकी रोज़ी-रोटी बाढ़ ने छीन ली है। बहुतों के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि हर वर्ष सरकार की महज़ औपचारिकताओं और वादों की वजह से जनता को अत्यधिक पीड़ा सहनी पड़ती है। ऐसे में इस गंभीर संकट का स्थायी समाधान केवल “बराक डैम” परियोजना के त्वरित कार्यान्वयन से ही संभव है।

उन्होंने यह भी मांग की कि सरकार बीते 25 वर्षों में बाढ़ नियंत्रण और जल संसाधन विभाग पर किए गए खर्च का एक विस्तृत श्वेतपत्र तत्काल जनता के सामने लाए। साथ ही ‘नमामि बराक’ और बराक नदी के खुदाई कार्यों में खर्च हुई धनराशि का भी पूरा लेखा-जोखा सार्वजनिक करने की बात उन्होंने कही।

नज़रुल इस्लाम लश्कर ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे क्षेत्र की समग्र प्रगति के लिए संकीर्ण राजनीति से ऊपर उठें और एक सकारात्मक मानसिकता अपनाएं।

राजनीतिक मैदान में कदम रखने की तैयारी

समिति के वरिष्ठ केंद्रीय उपाध्यक्ष अनंतमोहन राय ने कहा कि सुवर्णखंड राष्ट्रीय समिति बराक क्षेत्र की आत्मनिर्भरता और अधिकार सुनिश्चित करने के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कई संभावनाशील मूलभूत क्षेत्रों की उपेक्षा हो रही है, और अब समय आ गया है कि इस उपेक्षा के विरुद्ध एक सशक्त राजनीतिक विकल्प खड़ा किया जाए।

नज़रुल इस्लाम लश्कर ने बताया कि समिति ने आगामी विधानसभा चुनावों में भाग लेने की तैयारी शुरू कर दी है और बराक घाटी की सभी 13 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया है। जुलाई से नामांकन प्रक्रिया आरंभ होगी, जिसमें पारदर्शिता, निष्ठा और विश्वसनीयता को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि अक्टूबर में संभावित शिलचर नगर निगम चुनाव में समिति सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रत्याशियों की घोषणा अगस्त तक की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भागीदारी के माध्यम से बराक को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग और अधिक मुखर व प्रभावशाली रूप में उठेगी।

सुवर्णखंड राष्ट्रीय समिति ग्राम पंचायत चुनावों के बाद विधानसभा और नगर निगम चुनावों को विशेष प्राथमिकता दे रही है, और इसके लिए सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल