फॉलो करें

सोनाई: सोनाबाड़ीघाट में दो मोटरसाइकिल चोरी, CCTV में कैद हुई घटना

132 Views

सोनाई अनुमंडल के सोनाबाड़ीघाट द्वितीय खंड इलाके में एक सनसनीखेज बाइक चोरी की घटना सामने आई है। चोरों के गिरोह ने एक रॉयल एनफील्ड और एक पल्सर बाइक चुरा ली।

पीड़ित आइ़नुल हक लस्कर ने जानकारी दी कि बीते 5 जून की रात उनकी पल्सर बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर: AS-11-T-7022) और उनके भतीजे अब्बास उद्दीन लस्कर की रॉयल एनफील्ड (रजिस्ट्रेशन नंबर: AS-11-AB-8838) चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि घर के रास्ते में कीचड़ होने के कारण बाइकें पास में स्थित उनके भाई करीम उद्दीन लस्कर के मकान की बरामदे में खड़ी की गई थीं, जहां अन्य बाइकें भी खड़ी थीं।

अगली सुबह जब देखा गया तो दोनों बाइकें गायब थीं। पास के इलाके में लगे दो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर देखा गया कि रात लगभग तीन बजे चार लोग दो बाइकों पर सवार होकर बाइकें शिलचर की दिशा में तेज गति से ले जा रहे हैं।

हालांकि 5 जून को चोरी की घटना की रिपोर्ट संबंधित पुलिस चौकी में दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस ने पांच दिन बाद मंगलवार को मौके पर आकर जांच शुरू की। इस मामले में स्थानीय लोगों ने कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महतो से दोनों बाइक की बरामदगी के लिए हस्तक्षेप की अपील की है।

पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर न्याय दिलाया जा सके।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल