173 Views
हांनचरा एलपी स्कूल में आधार शिविर का शुभारंभ
तिनसुकिया,11 जून: बुधवार 11 जून को तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ने हांनचरा मंडल प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया और विद्यार्थियों और शिक्षकों से बातचीत की।इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की।जिसमे सभी छात्रों को आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की उपलब्धता,चाय बागान स्कूलों में संरचनात्मक और गणितीय साक्षरता कार्यक्रमों का कार्यान्वयन, मध्याह्न भोजन योजना के तहत प्रति सप्ताह के अंत मे एक अतिरिक्त अंडे का प्रदान करने,स्कूल में उपस्थिति और आधे में विद्यालय छोड़ने की दर और इसके कारण ईइत्यादि शामिल है।उन्होंने स्कूल में छात्रों के आधार नामांकन के लिए एक आधार शिविर का भी शुभ उद्घाटन किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला आयुक्त (स्वास्थ्य और आधार) मिर्जाना हुसैन, स्कूल निरीक्षक बिंती शर्मा और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उनके साथ उपस्थित थे




















