शिलचर, 15 जून:
नाहटा टैक्स, शिलचर के कर्णधार श्री संजय नाहटा के बड़े भाई एवं अखिल भारतीय जैन समाज की जानी-मानी हस्ती श्री ललित जी नाहटा हाल ही में निजी यात्रा पर शिलचर पधारे। इस अवसर पर नगर के अनेक प्रमुख सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों ने उनका हार्दिक स्वागत एवं सम्मान किया।
रूपम सांस्कृतिक संगठन, यूनाइटेड क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, रोटरी क्लब तथा जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ सहित कई संस्थाओं ने उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
इस संदर्भ में श्री संजय नाहटा ने बताया कि “भारतीय उद्योग एवं समाज सेवा के क्षेत्र में मेरे बड़े भाई श्री ललित जी नाहटा का योगदान अत्यंत अनुकरणीय है। वे नाहटा समूह के अध्यक्ष के रूप में सामाजिक कल्याण, सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और मंदिरों के जीर्णोद्धार में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि हम सभी उन्हें अपने पिता स्वर्गीय श्री हरक चंद नाहटा की प्रेरणा के रूप में देखते हैं, जिनका भारतीय सिनेमा में योगदान इतना महत्वपूर्ण रहा कि भारत सरकार ने उनकी स्मृति में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी कर उन्हें सम्मानित किया।
श्री ललित जी की उपलब्धियों में उद्योग व्यापार रत्न पुरस्कार की प्राप्ति, वर्षों तक दो मासिक पत्रिकाओं का सफल प्रकाशन, और डाक टिकट संग्रह के प्रति गहरा जुनून उल्लेखनीय हैं। इसके अतिरिक्त, वे अनेक गैर-सरकारी संगठनों एवं सामाजिक पहलों से भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं, जो उनके बहुआयामी व्यक्तित्व और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
शिलचरवासियों ने श्री ललित जी नाहटा के आगमन को गर्व का क्षण मानते हुए उनके विचारों और कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही।





















