शिलचर, 15 जून:
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिलचर की प्रतिष्ठित सामाजिक-स्वास्थ्य एवं क्रीड़ा संस्था मॉर्निंग क्लब तथा द एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ असम – बराक वैली चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में पतिछड़ा चाय बागान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस शिविर में बाल चिकित्सा और दंत चिकित्सा विशेषज्ञों की उपस्थिति में लगभग 300 से अधिक पुरुषों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे क्षेत्र के प्रख्यात शल्य चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि यह शिविर “एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया” की साप्ताहिक राष्ट्रव्यापी सेवा पहल के तहत आयोजित किया गया है। इस पहल के अंतर्गत बराक घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, स्वैच्छिक रक्तदान और ऑपरेशन कैम्प भी आयोजित किए गए हैं।
डॉ. भट्टाचार्य ने पतिछड़ा चाय बागान प्रबंधन और मॉर्निंग क्लब के समस्त सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज सेवा के ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे।
मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष श्री राज कुमार पाल ने कहा कि क्लब लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। उन्होंने बताया कि खेल-कूद से लेकर स्वास्थ्य शिविरों तक क्लब ने निरंतर सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी निभाई है, और आने वाले समय में भी क्लब के समर्पित सदस्यों के सहयोग से यह प्रयास जारी रहेगा।
इस अवसर पर डॉ. बी. सैंडिल्य, डॉ. एस. बी. चौधरी, डॉ. एस. एस. भट्टाचार्य, डॉ. पी. पंडित, डॉ. अन्ना बेन जैकब, डॉ. स्मरणिका बैশ্য, डॉ. मानस्मिता दास, डॉ. सत्य बिकाश डोले, डॉ. दीपंकर पाल, डॉ. दीपंकर गोयारी, डॉ. दीक्षा चौधरी, डॉ. जुनैद इस्लाम, डॉ. प्रभाल ज्योति राभा, डॉ. आशु मलिक सहित अन्य कई चिकित्सक उपस्थित थे।
मॉर्निंग क्लब की ओर से पूर्व अध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ भट्टाचार्य, वर्तमान सचिव बिकाश दास गुप्ता, तमाल दत्त, दिलीप चक्रवर्ती, गौर हरि राय, प्रदीप चक्रवर्ती, देबब्रत पाल, ज्योतिर्मय चौधरी, नीलांजन गुप्ता, किशोर देव राय, मिहिर पाल, राजीव दास, अशोक साहा, पंकज घोष, प्रद्युत कुमार दास सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान क्लब के सक्रिय सदस्य पार्थ सारथी राय के व्यक्तिगत प्रयास से 40 से अधिक लोगों के रक्त की जांच भी की गई।
इस सराहनीय आयोजन ने एक बार फिर साबित किया कि सामूहिक प्रयास और सेवाभाव से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।




















