शिलचर, 16 जून — जवाहर नवोदय विद्यालय, पेलापूल में आयोजित YAMS-cum-CATC शिविर के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में 10 और 14 जून को विशेष योग अभ्यास एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 3 असम, 4 असम एवं 62 असम गर्ल्स बटालियन के कुल 506 एनसीसी कैडेटों के साथ-साथ अधिकारियों, पीआई स्टाफ तथा एएनओ/सीटीओ ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस आयोजन का सफल संचालन निर्मया योग संस्थान, शिलचर के सहयोग से किया गया। योग सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाया गया।
कार्यक्रम के अंत में एनसीसी और निर्मया योग संस्थान के बीच स्मृति चिन्हों का आदान-प्रदान किया गया, जिससे क्षेत्र में योग के प्रचार-प्रसार हेतु उनकी संयुक्त प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि हुई।
योग के इस सामूहिक अभ्यास ने शिविर को अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया।




















