रिपोर्ट: हीरक बनिक, रामकृष्णनगर, 15 जून
श्रीभूमि ज़िले के राताबाड़ी थाना अंतर्गत गम्भीरा बस्ती में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। रविवार सुबह एक स्थानीय व्यक्ति जब पेड़ काटने गया था, तभी उसने पुल के नीचे नाले में एक शव देखा। सूचना मिलते ही राताबाड़ी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
शव की पहचान रायपुर गांव निवासी जॉनी सिंह के रूप में की गई है। मूल रूप से वह कछार ज़िले के कालाइन गुमड़ा क्षेत्र का निवासी था, लेकिन पिछले 15 वर्षों से राताबाड़ी थाना क्षेत्र के निविया क्षेत्र के समीप रायपुर गांव में रह रहा था।
प्राथमिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या है, आत्महत्या या फिर कोई दुर्घटना। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा ले चुके हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो पाएगा, लेकिन फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।




















