शिलचर, 16 जून — दरंग जिले की गैर-सरकारी सामाजिक संस्था “आशा” के विशेष प्रयास से शिलचर के तरापुर चांदमारी रोड स्थित कॉस्मिक मार्केट क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित लगभग 250 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। सोमवार दोपहर आयोजित इस राहत कार्यक्रम में चावल, दाल, तेल, नमक, साबुन सहित अन्य आवश्यक दैनिक उपभोग की वस्तुएं वितरित की गईं।
इस अवसर पर “आशा” संस्था के प्रबंध निदेशक राजीव कलिता ने बताया कि उनकी संस्था न केवल असम, बल्कि पश्चिम बंगाल, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भी समय-समय पर प्राकृतिक आपदाओं के दौरान ज़रूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाने का कार्य करती रही है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब शिलचर के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद का अवसर मिला और उन्हें इस कार्य से आत्मिक संतोष प्राप्त हुआ।
राजीव कलिता ने आगे कहा कि भविष्य में भी अगर इस क्षेत्र में कोई प्राकृतिक आपदा आती है, तो “आशा” संस्था हरसंभव मदद के लिए तैयार रहेगी। उन्होंने राहत कार्य में सहयोग देने वाले “राइज़ अगेंस्ट हंगर इंडिया” और “ट्वेल्व स्टेप फाउंडेशन” का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में “ट्वेल्व स्टेप फाउंडेशन” के अंतर्गत श्रीकोणो बंगाघाट, शिलचर स्थित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के सचिव दीप भट्टाचार्य भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने व्यक्तिगत रूप से ज़रूरतमंदों के बीच राहत कार्य किया था, और अब बाढ़ पीड़ितों की सेवा कर वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं। उन्होंने “आशा” संस्था के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में “आशा” संस्था के चेयरमैन उदय भास्कर हजारिका भी मौजूद थे। “ट्वेल्व स्टेप फाउंडेशन” की ओर से सौरदीप चंद, मोहर दास, दीपक दास, विजय दास और विश्वजीत दास सहित कई सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।




















