फॉलो करें

पीएनबी आरसेटी, कछार में 13 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का सफल समापन

129 Views

पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), कछार द्वारा आयोजित 13 दिवसीय माइक्रो उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) का रविवार को सफल समापन हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की साझा पहल के तहत आयोजित किया गया था, जो कि स्वरोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लीड बैंक द्वारा संचालित आरसेटी के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है।

यह आवासीय कार्यशाला मुख्य रूप से बराक घाटी की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने और उनमें उद्यमशीलता की सोच विकसित करने के लिए आयोजित की गई थी। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को व्यवसाय प्रबंधन की आवश्यक एवं आधुनिक तकनीकों से परिचित कराया गया। इसके अतिरिक्त, प्रायः संध्या सत्रों में एडवांस ब्यूटी पार्लर और मेकअप आर्टिस्ट जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।समापन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में सफल महिला उद्यमी और डीएसटी पुरस्कार प्राप्तकर्ता पूर्णिमा चंद, ईडीपी एसेसर शहनाज़ बेगम, पीएनबी आरसेटी कछार के निदेशक श्री जगज्योति भट्टाचार्य, तथा वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य श्री शाहेद चौधरी उपस्थित थे।अपने संबोधन में श्री भट्टाचार्य ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए आय के साधनों से जोड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि आरसेटी प्रशिक्षुओं को अगले दो वर्षों तक व्यवसाय स्थापना में सहायता करता रहेगा।प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में श्री भट्टाचार्य, श्री चौधरी, पूर्व एलडीएम एवं एफआईसी श्री एस. एस. देव रॉय तथा मिरर ब्यूटी पार्लर की संस्थापक और डोमेन स्किल ट्रेनर श्रीमती पूर्णिमा चंद शामिल थीं।प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात प्रतिभागियों को ईडीपी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिससे वे पीएमईजीपी, सीएमएएवाई, मुद्रा योजना इत्यादि के अंतर्गत वित्तीय सहायता हेतु आवेदन कर सकें।श्रीमती पूर्णिमा चंद ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रतिभागियों को प्रेरित किया और बताया कि किस प्रकार उन्होंने चुनौतियों से लड़कर एक सफल महिला उद्यमी के रूप में पहचान बनाई। श्री शाहेद चौधरी ने कहा कि महिलाओं को समाज में सम्मान पाने के लिए आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना आवश्यक है, और आरसेटी का यह प्रयास उस दिशा में एक मजबूत कदम है।आरसेटी कछार, एनआरएलएम कछार एवं हाइलाकांदी के सहयोग से समय-समय पर इस तरह के कौशल उन्मुख प्रशिक्षण का आयोजन करता आ रहा है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिल रहा है।आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री भट्टाचार्य ने बताया कि आने वाले महीने में 6 दिवसीय जनरल ईडीपी (शॉपकीपर), मोमबत्ती एवं अगरबत्ती निर्माण और फूड प्रोसेसिंग जैसे विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए कछार व हाइलाकांदी जिलों के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल