फॉलो करें

काटलीछोड़ा में चार बकरी चोर रंगेहाथ पकड़े गए, भीड़ ने की जमकर पिटाई, फिर सौंपा पुलिस को!

65 Views

काटलीछोड़ा, 16 जून — असम के काटलीछोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमतल्ला इलाके में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब चार युवकों को एक पेट्रोल ऑटो (नंबर AS24A C5273) में बकरी चुराते हुए स्थानीय युवकों ने रंगेहाथ पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे कुछ स्थानीय युवक देखे कि चार युवक एक ऑटो में सड़क किनारे चर रही एक बकरी को जबरन उठाकर ले जा रहे हैं। शक होने पर जब युवकों ने उन्हें रोका, तो आरोपी मौके से ऑटो लेकर भागने लगे। लेकिन सतर्क स्थानीय लोगों ने पीछा कर काटलीछोड़ा बाईपास पर उन्हें पकड़ लिया। बाद में चारों को ऑटो सहित एक पेड़ से बांधकर पुलिस को सूचना दी गई।

इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और हालात बिगड़ते देख कुछ उत्तेजित लोगों ने चारों आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी। बाद में काटलीछोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को ऑटो और चुराई गई बकरी समेत हिरासत में ले लिया।

हालांकि पकड़े गए युवकों के नाम स्पष्ट नहीं हो सके हैं, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वे सभी कटलीछड़ा के धलाई इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे चोरी की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार की हरकत करने की हिम्मत न करे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल