फॉलो करें

मणिपुरी महिला संगठन ने राज्यसभा सांसद कणाद पुरकायस्थ को दी बधाई

126 Views
शिलचर, 17 जून (प्रे.सं.) — हाल ही में राज्यसभा के लिए निर्वाचित सांसद कणाद पुरकायस्थ को मंगलवार सुबह असम मणिपुरी अपुनबा मैरा पाइबी लूप (मशाल महिला पार्टी) की एक प्रतिनिधिमंडल ने उनके आर्यपट्टी स्थित आवास पर जाकर उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संगठन की मुख्य सलाहकार श्रीमती मणितन सिंह ने कहा कि कणाद पुरकायस्थ वर्षों से बराक घाटी की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके राज्यसभा में पहुँचने से बराक क्षेत्र के लोगों को विशेष रूप से लाभ होगा, ऐसी उम्मीद संगठन को है। साथ ही उन्होंने मांग रखी कि बराक उपत्यका में पंचायत प्रतिनिधित्व में मणिपुरी अल्पसंख्यकों को कम-से-कम 30% स्थान दिया जाए।
सांसद कणाद पुरकायस्थ ने इस सम्मान के लिए संगठन की सभी सदस्याओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से रखे गए सभी मुद्दों और मांगों पर वे गंभीरता से विचार करेंगे। साथ ही, सभी भाषा-भाषी समुदायों के समावेशी विकास को प्राथमिकता देते हुए बराक और समग्र असम के हित में कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर संगठन की केंद्रीय समिति की महासचिव विजया सिंह, कार्यालय प्रभारी मधुमिता सिंह, अमला सिंह, हेइतोंबी सिंह, उधारबंद शाखा के सलाहकार नेपाल सिंह, ब्रजनंदन सिंह, समाजसेवी सुधांशु दास एवं जगन्नाथ राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल