फॉलो करें

कछार जिला में दस मई से अब तक नशे के कारोबार से जुड़े 48 तस्कर गिरफ्तार

90 Views

कछार, 26 जून (हि.स.)। कछार जिला पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर बताया है कि जिला में गत 10 मई से अब तक पुलिस द्वारा चलाए गए विभिन्न अभियानों के दौरान काफी सफलता मिली है।

उन्होंने बताया है कि 10 मई से लेकर अब तक नशीले पदार्थों से संबंधित कुल 22 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें 48 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने विभिन्न प्रकार की नशीली सामग्री जब्त किया है, जिसमें मुख्य रूप से याबा/डब्ल्यूवाई की 99 हजार, 936 टैबलेट, 1.730 किग्रा हेरोइन, 10 ग्राम ब्राउन शुगर, 55.88 किग्रा गांजा बरामद किया गया है। बरामद नशीली सामग्री की अनुमानित कीमत आठ करोड़ रुपये से अधिक आंकी गयी है।

गौरतलब है कि राज्य में भाजपा नेतृत्वाधीन गठबंधन सरकार के दूसरे कार्यकाल के आरंभ होते ही मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा के निर्देश पर राज्यव्यापी नशा विरोधी और अवैध पशु तस्करी के विरूद्ध जोरदार अभियान आरंभ किया गया है। अभियान के दौरान प्रतिदिन नशीली सामग्रियों की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी का सिलसिला प्रतिदिन जारी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल