प्रे.सं. हरीनगर काठीघोड़ा, 17 जून:
सुरमा वैली डेवलपमेंट सोसाइटी, हरीनगर द्वारा एक सराहनीय पहल के तहत काठीघोड़ा विधानसभा अंतर्गत भांगा, रविदास पाड़ा, कंदिग्राम, जलालपुर, महाकाल आदि गांवों के लगभग 180 बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित की गई।
प्रत्येक परिवार को पाँच किलो आटा, एक किलो सोयाबीन, दो किलो चीनी, दो किलो मसूर दाल, चार किलो आलू, दो किलो प्याज, एक किलो नमक, एक पैकेट मैरीगोल्ड बिस्कुट, ₹30 मूल्य की 100 ग्राम चाय पत्ती, एक बोतल तेल और एक पैकेट सैनिटरी पैड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संगठन के सचिव हलीमुद्दीन बड़भुइयाँ, सदस्य अशरफ हुसैन, सलीम उद्दीन, समाजसेवी मुन्नी छेत्री, बिधु भूषण दत्ता, इस्लाम उद्दीन, निजामुद्दीन छोटू समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
स्थानीय बाढ़ पीड़ितों ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में सुरमा वैली डेवलपमेंट सोसाइटी ने जिस मानवीय संवेदना के साथ सहयोग किया है, वह सराहनीय है। सभी समुदाय — हिंदू-मुस्लिम — ने एकजुट होकर संगठन के बेहतर कार्यों के लिए प्रार्थना की और शुभकामनाएँ दीं।
गौरतलब है कि संस्था ने बीते कुछ दिनों में अन्य दो-तीन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी राहत सामग्री का वितरण किया है। स्थानीय लोग संस्था के सामाजिक सेवा कार्यों को सच्चे अर्थों में मानवता की मिसाल मानते हैं।




















