प्रेरणा भारती विशेष संवाददाता, 18 जून, लखीपुर:
लखीपुर उपसंभाग के सिंगेरबंध संलग्न शेखपाड़ा, मालुग्राम, रायपाड़ा और हाथिर हार — ये चारों गांव हाल की बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो गए। बाढ़ के पानी उतरने के बाद इन गांवों में ज्वर, सर्दी-खांसी, पेट संबंधी रोग और चर्मरोग जैसी बीमारियों का प्रकोप तेजी से फैल गया।
ग्रामीण इलाकों में संपर्क साधनों की कमी और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में बीमार लोग इलाज के लिए काफी परेशान हो रहे थे। ऐसे समय में बांशकांदी स्थित ‘सुपरब हेल्थ रिसर्च एंड एजुकेशन ट्रस्ट’ ने मानवीय पहल करते हुए संकटग्रस्त लोगों की मदद के लिए कदम बढ़ाया।
बुधवार को सिंगेरबंध के हाथिर हार एम.एम. इंग्लिश स्कूल प्रांगण में ट्रस्ट की ओर से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 300 से अधिक विभिन्न आयु वर्ग के पुरुषों और महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
इस मौके पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. दिव्यज्योति भट्टाचार्य, डॉ. विजय सिंहा, डॉ. एम. अहमद, डॉ. एम. टी. सिंह और डॉ. आर. नैथम ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में रोगियों का रक्त परीक्षण (RBS) भी मुफ्त किया गया और सभी को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
पूरे शिविर की निगरानी एवं समन्वय का कार्य एच.एम. मुरतज़ा ने किया। स्थानीय लोगों ने इस स्वास्थ्य सेवा के लिए ट्रस्ट एवं डॉक्टरों की टीम का आभार जताया और ऐसी पहल को अत्यंत सराहनीय बताया।
यह शिविर न केवल इलाज का माध्यम बना, बल्कि बाढ़ के बाद निराश और बीमार ग्रामीणों को नई ऊर्जा देने वाला सहारा भी साबित हुआ।




















