प्रेरणा भारती विशेष प्रतिनिधि, शिलचर, 18 जून:
उधारबंद पानग्राम निवासी मीनारा बेगम ने अपने पति शरीफ (या शफिक) उद्दीन लस्कर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने चार माह पूर्व उसे व उसके बच्चों को जलाकर मारने की कोशिश की थी। पीड़िता का कहना है कि उनके घर में आग लगाकर जान से मारने की साजिश में शरीफ उद्दीन सहित कुछ अन्य लोग भी शामिल थे।
घटना के बाद से मीनारा बेगम अपने तीन बच्चों के साथ इटखला-घनीयाला क्षेत्र के एक किराए के मकान में रह रही हैं। इस संबंध में उन्होंने उधारबंद थाना में मामला दर्ज कराया, लेकिन आरोप है कि अब तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं, शरीफ उद्दीन और उसके सहयोगी खुलेआम घूम रहे हैं।
मीनारा बेगम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरे पति अब हमारी जमीन हड़पने की नीयत से मुझे और मेरे बच्चों को गुंडों से मरवाना चाहते हैं। बच्चे जान के डर से घर से बाहर निकलने में घबरा रहे हैं।”
इस भयावह परिस्थिति में मीनारा बेगम ने अपनी बेटी के साथ सामने आकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से उचित जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते न्याय न मिला, तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।
पीड़िता व उसके बच्चों ने अपील की है कि प्रशासन उनके जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करे और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानून के अनुसार दंडित किया जाए।




















