शिलचर, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में 3 असम एनसीसी बटालियन द्वारा निरामया योग केंद्र के सहयोग से योग एवं ध्यान सत्रों का सफल आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम बोराखाई पीएम श्री एसएस स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय, पैलापूल में YAMS कैम्प के दौरान आयोजित किए गए, जिसमें 600 से अधिक एनसीसी कैडेटों ने सक्रिय भागीदारी की।
पूरे सप्ताह भर सभी संस्थानों के कैडेटों ने अपने-अपने विद्यालय परिसरों में योगाभ्यास कर योग सप्ताह मनाया। इस पहल का उद्देश्य न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती को बढ़ावा देना था, बल्कि मानसिक शांति, अनुशासन और समग्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी फैलाना था।
योग सप्ताह का समापन 21 जून को जीसी कॉलेज, शिलचर में आयोजित एक भव्य समारोह के साथ हुआ, जहाँ सैकड़ों कैडेटों ने एक साथ योग व ध्यान कर ‘फिट बॉडी, शांत मन और अनुशासित जीवनशैली’ का संदेश दिया।
यह आयोजन न केवल योग की भारतीय परंपरा को नई पीढ़ी में आत्मसात कराने का एक प्रयास था, बल्कि एकजुटता और सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक बना।




















