फॉलो करें

मन, शरीर और आत्मा के समन्वय का उत्सव: गुवाहाटी में केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

259 Views

गुवाहाटी, 21 जून 2025:
यदि मैंने जीवन के प्रारंभ में योग को अपनाया होता, तो मैं आज और अधिक स्वस्थ और संतुलित होता” – यह भावपूर्ण उद्गार व्यक्त किए पद्मभूषण से सम्मानित प्रख्यात नृत्याचार्य श्री यतीन गोस्वामी ने, जिन्होंने आज गुवाहाटी में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया।

“एक विश्व, एक स्वास्थ्य” की थीम को आत्मसात करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीनस्थ केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), गुवाहाटी द्वारा गुवाहाटी शोधनागार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इस विशेष आयोजन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग को दैनिक जीवनशैली का अंग बनाने के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 400 छात्र-छात्राओं की भागीदारी के साथ 25 पैनल की एक भव्य फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें योग की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि श्री गोस्वामी ने अपने प्रेरणादायी भाषण में कहा,
“योग मन, शरीर और आत्मा का मिलन है। यह हमें अपनी आंतरिक शक्ति को ब्रह्मांडीय चेतना से जोड़ने का साधन देता है। वर्तमान समय में योग का महत्व और भी बढ़ गया है। सरकार द्वारा योग को बढ़ावा देने के प्रयास सराहनीय हैं, परंतु इसके साथ ही हर नागरिक को भी योग को अपनाकर इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।”

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, उत्तर-पूर्व क्षेत्र के अपर महानिदेशक श्री कृपा शंकर यादव ने भी विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने कहा,
“योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक सम्पूर्ण पद्धति है जो हमारे भीतर और हमारे चारों ओर के संसार से संतुलन स्थापित करती है। आइए, हम सभी योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं और सम्पूर्ण स्वास्थ्य तथा आंतरिक शांति की ओर अग्रसर हों।”

कार्यक्रम में गुवाहाटी नगर निगम की पार्षद श्रीमती कविता शर्मा, पार्षद श्री मनोज नाथ तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मिनाक्षी देवी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अभ्यास से हुई, जिसमें सीबीसी और पीआईबी गुवाहाटी के अधिकारीगण सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजन के तहत योग विषयक चित्रांकन और क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। प्रतिभागियों को योग के मूल्यों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

— रिपोर्ट: केंद्रीय संचार ब्यूरो, गुवाहाटी

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल