97 Views
प्रीतम दास, हाइलाकांदी २२ जून: भारत के सबसे बड़े वित्तीय संस्थानों में से एक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी ७०वीं वर्षगांठ मनाने के लिए पूरे देश में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस भव्य पहल का उद्देश्य एक ही दिन में पूरे देश में ७००००यूनिट रक्त एकत्र करना था। इस अवसर पर, हाइलाकांदी जिला मुख्यालय में एसबीआई हाइलाकांदी शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर का नेतृत्व एसबीआई हाइलाकांदी शाखा के मुख्य प्रबंधक अशोक वीरेंद्र टेंटे ने किया। अधिकांश रक्तदाता एसबीआई की विभिन्न शाखाओं के कर्मचारी और बैंक के सीएसपी (ग्राहक सेवा बिंदु) भागीदार थे।
इस शिविर में पहले रक्तदाता श्री कृपादिन्दु कंस बनिक थे।
रक्त संग्रह एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी डॉ. अमित सिन्हा ने संभाली, जिसका नेतृत्व अस्पताल के ब्लड सेंटर के कर्मचारी शाह आलम चौधरी, काजी महबूब आलम, तीर्थ मालाकार, फुजैल इस्लाम मजहरभुइयां, मेहरजान बेगम एवं बदरूल इस्लाम ने किया।
इस महान कार्यक्रम से जिले के लोगों में काफी उत्साह पैदा हुआ तथा रक्तदान जैसे सामाजिक सेवा कार्य के प्रति रुचि एवं जागरूकता बढ़ी।
स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस पहल की सराहना की तथा उम्मीद जताई कि एसबीआई भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए आगे आएगा।





















