प्रेरणा भारती, निहार कांति राय, उधारबंद, 22 जून: उधारबंद क्षेत्र में शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। विभिन्न संस्थाओं, राजनीतिक संगठनों और शिक्षण संस्थानों के सहयोग से योग दिवस के विविध आयोजन संपन्न हुए।
सबसे पहले, भारतीय जनता पार्टी के उधारबंद मंडल की ओर से श्री श्री कांचा कांति माता मंदिर प्रांगण में शनिवार सुबह 6:30 बजे योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमा शंकर भट्टाचार्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं काशिपुर मंडल के प्रभारी नबारुण चक्रवर्ती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह मुकुंद चक्रवर्ती, कालिबाड़ी रोड खंड प्रमुख सुरजीत दास एवं संगठन के सक्रिय सदस्य शुभदीप देव उपस्थित थे।
योग प्रशिक्षक मुकुंद चक्रवर्ती ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष उमा शंकर भट्टाचार्य ने मुकुंद चक्रवर्ती को श्री कांचा कांति माता की तस्वीर भेंट की एवं उन्हें और नबारुण चक्रवर्ती को उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया।
नबारुण चक्रवर्ती ने अपने वक्तव्य में कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा से जुड़ा हुआ है, और इसके अभ्यास से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी हम स्वस्थ रहते हैं। मंडल अध्यक्ष उमा शंकर भट्टाचार्य ने भी इस मौके पर प्रेरणादायक वक्तव्य दिया।
इसी दिन उधारबंद के विधायक मिहिर कांति सोम के पहल पर कुम्भीरग्राम काली मंदिर के पास सद्भावना भवन में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस आयोजन में विधायक मिहिर कांति सोम, मंडल अध्यक्ष उमा शंकर भट्टाचार्य और पूर्व अध्यक्ष नबारुण चक्रवर्ती मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शालगंगा खंड प्रमुख अभिजीत पाल ने सभी को योगाभ्यास कराया और योग के लाभों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन भी किया और प्रतिभागियों को अभ्यास करवाया।
विधायक मिहिर कांति सोम ने अपने संबोधन में कहा कि योग हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। यह भारत की गौरवशाली परंपरा है, जिससे ऋषि-मुनि दीर्घायु और स्वस्थ रहते थे। उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार के आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके फलस्वरूप आज पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उधर, उधारबंद ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ सेंटर में एसडीएमओ अर्जुन प्रसाद गोयला की अगुवाई में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें बीपीएम सालेह अहमद, बीडीएम ताहिर अहमद लश्कर, बीएम रूपाली देव, बीईई अभिनंदन नाथ सहित कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। योग सत्र का नेतृत्व प्रशिक्षिका सुदीप्ता देव ने किया।
इसके अतिरिक्त, क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं सरकारी कार्यालयों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की खबरें प्राप्त हुई हैं।





















