प्रेरणा भारती संवाददाता, 23 जून:
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण हरांग नदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया है, जिससे सोमवार सुबह से फेरी सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई। बाढ़ जैसे हालात के बीच नावों की आवाजाही को अत्यधिक जोखिमपूर्ण मानते हुए एसडीआरएफ और सेना द्वारा चलाई जा रही फेरी सेवा फिलहाल स्थगित है।
गौरतलब है कि हरांग नदी पर पुल के ध्वस्त हो जाने के बाद से दोनों किनारों के बीच आवागमन फेरी सेवा पर ही निर्भर था। अब फेरी सेवा भी बंद हो जाने से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं, मरीज और आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ लोग जान जोखिम में डालकर तैरकर नदी पार कर रहे हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इंजनचालित नाव सेवा शुरू की जाए, जिससे आवागमन सामान्य हो सके और जनजीवन पर छाई संकट की स्थिति से राहत मिले।
प्रशासन से अपील की गई है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएं और सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था की जाए।





















