प्रेरणा भारती, छोटा दूध पातिल 23 जून:
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत घर आवंटन में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया है कछार जिले के छोटा दूध पातिल ग्राम पंचायत के शास्त्री नगर और बगान इलाके के ग्रामीणों ने। ग्रामीणों ने जीविका सखी पर योजना में भ्रष्टाचार और भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जीविका सखी द्वारा किए गए जियो टैगिंग में धांधली हुई है, जिसके चलते सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
शास्त्री नगर और बगान इलाके के अनेक गरीब परिवार आज भी जर्जर कच्चे घरों में रहने को मजबूर हैं। कुछ के पास केवल मिट्टी के बने खतरनाक घर हैं, तो कई परिवार बांस-बल्लियों से बनाए गए कमजोर झोपड़ियों में दिन काट रहे हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पात्र लाभार्थियों को जानबूझकर नजरअंदाज कर अपात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाया गया है। वे प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस भ्रष्टाचार की जांच कर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे





















