फॉलो करें

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ७२वीं पुण्यतिथि मनाई गई: हाइलाकांदी भाजपा ने वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री व फल वितरित किए

113 Views
प्रीतम दास,  हाइलाकांदी २३जून:
भारतीय जनता पार्टी ने आज हाइलाकांदी जिले में भारत माता के महान सपूत, जनसंघ के संस्थापक व महान देशभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ७२वीं पुण्यतिथि पूरे सम्मान व गरिमा के साथ मनाई। इस अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी नेताओं ने उनके जीवन व आदर्शों को याद करते हुए विचार रखे।
इस अवसर पर हाइलाकांदी जिला भाजपा अध्यक्ष कल्याण गोस्वामी, महासचिव संजय रॉय, कोषाध्यक्ष शुभम चक्रवर्ती, जिला परिषद सदस्य अंजन नाथ मजूमदार, सचिव शुभ्रा आचार्य, बुल्टी दास मिस्टू नाथ व पार्टी के अन्य महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित थे।
भाजपा की ओर से इस दिवस को समाज सेवा के माध्यम से मनाने के लिए काटलीछोड़ा स्थित एसके रॉय वृद्धाश्रम में आश्रमवासियों को फल व खाद्य सामग्री सौंपी गई। पार्टी नेताओं ने कहा कि डॉ मुखर्जी का बलिदान और भारत की अखंडता के लिए उनका संघर्ष आज भी उन्हें प्रेरणा देता है। इसलिए इस दिन का मुख्य लक्ष्य उनकी स्मृति को सम्मान देने के लिए समाज कल्याण के कार्यों में भाग लेना था। भाजपा की इस पहल से आश्रम के बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और इसे समाज के प्रति पार्टी की जिम्मेदारी के भाव का उज्ज्वल संकेत माना जा रहा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल