175 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 25 जून:– दुमदुमा में एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने की घटना से अंचल में सनसनी फ़ैल गई । दुमदुमा में एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दुमदुमा जीएनबी रोड के नजीर खान उर्फ छोटका नामक युवक ने ढकुआली पट्टी के जाहिद अली नामक युवक के गर्दन में धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर किया । गंभीर रूप से घायल जाहिद को तत्काल दुमदुमा सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्नत इलाज के लिए उसे डिब्रूगढ़ भेज दिया गया । आरोपी नजीर खान को कुछ ही देर बाद दुमदुमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है ।नजीर खान ने जाहिद पर हमला क्यों किया, इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।





















