गौहाटी, 16 जुलाई: असम के दौरे पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत बिस्वा सरमा को सीधे निशाने पर लेते हुए जोरदार राजनीतिक हमला बोला। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “जो लोग ज़ोर-ज़ोर से बोलते हैं, टीवी पर चिल्लाते हैं, उनके आवाज़ में भी भय की छाया साफ़ झलकती है। उन्हें डर है कि एक दिन कांग्रेस के शेरों के सामने उन्हें ज़रूर जवाब देना पड़ेगा।”
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनका परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है और इसका खामियाज़ा उन्हें असम की जनता के सामने भुगतना ही होगा। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जनता सब देख रही है और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जा सकता।”
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि चिल्लाने की यह राजनीति भय से उपजती है, लेकिन अब भ्रष्टाचार का यह खेल ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा, “मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा को एक दिन जेल जाना ही पड़ेगा।”
राहुल गांधी की यह तीखी टिप्पणी असम की राजनीति में नई हलचल और सियासी तापमान बढ़ा रही है। सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव की संभावना और भी तेज हो गई है।




















