शिलचर | पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शिलचर शाखा की ओर से गुरुवार को “रिटेल आउटरिच कार्यक्रम” का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को आसान, तेज़ और पारदर्शी तरीके से ऋण सुविधा उपलब्ध कराना है। इस मौके पर बैंक अधिकारियों ने बताया कि PNB वर्ष 1885 से देश की जनता की सेवा में समर्पित है और आज भी आधुनिक तकनीक व डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से गृह ऋण, वाहन ऋण और शिक्षा ऋण जैसी विभिन्न योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि ऑनलाइन प्रक्रिया के ज़रिये अब बहुत ही कम समय में ऋण स्वीकृत किया जा सकता है।
कार्यक्रम में PNB अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल 2025 से चल रहे इस रिटेल आउटरिच अभियान ने पूर्वोत्तर भारत में बैंक के ग्राहकों के सपनों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। PNB की पारंपरिक विरासत और पारदर्शिता के साथ सेवा देने की संस्कृति इसे अन्य बैंकों से अलग बनाती है। 130 वर्षों से अधिक पुराना यह बैंक आज भी देशभर में भरोसेमंद सेवा देने में अग्रणी बना हुआ है।
PNB शिलचर सर्कल हेड सौरव कुमार, दिल्ली मुख्यालय से आए AGM पवन गुप्ता सहित तरापुर, इतखोला, रंगपुर, शिवबाड़ी रोड और अरुणाचल शाखा के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में ऋण प्राप्तकर्ताओं को स्वीकृति पत्र (सैंक्शन लेटर) भी प्रदान किए गए।
बैंक अधिकारियों ने सभी ग्राहकों से पंजाब नेशनल बैंक के साथ जुड़कर उनके और बैंक के बीच संबंधों को और अधिक सशक्त बनाने की अपील की।




















