69 Views
शिलचर, 18 जुलाई: देशभर में चल रहे तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) के “मिशन दृष्टि” अभियान के अंतर्गत शिलचर यूनिट ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अभियान के तहत लायंस आई हॉस्पिटल के सहयोग से डॉन बॉस्को स्कूल, शिलचर में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के उद्घाटन सत्र में लायंस क्लब ऑफ सेंट्रल शिलचर के अध्यक्ष सौमिक सेन, डॉन बॉस्को स्कूल के फादर सुरजीत टिग्गा एवं श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष नवरत्न चोपड़ा प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंकित बेद द्वारा किया गया, जिन्होंने शिविर की रूपरेखा और उद्देश्यों को विस्तार से बताया।
स्वागत वक्तव्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष प्रो. प्रमोद पटवारी ने लायंस आई हॉस्पिटल तथा डॉन बॉस्को स्कूल का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बच्चों को अपनी आंखों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
फादर सुरजीत टिग्गा ने भी इस साझेदारी की सराहना की और फोरम की पहल के लिए आभार व्यक्त किया।
लायंस क्लब ऑफ सेंट्रल शिलचर के अध्यक्ष सौमिक सेन ने स्कूल और फोरम को धन्यवाद देते हुए लायंस आई हॉस्पिटल के नेत्र स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी।
शिविर के दौरान कुल 152 बच्चों की नि:शुल्क नेत्र जांच की गई। ज़रूरतमंद बच्चों को आगे इलाज संबंधी सुझाव भी दिए गए।इस कार्यक्रम की कनवीनर कोमल लोढ़ा ने सुचारू रूप से पूरा प्रबंधन संभाला। इसके अलावा, फोरम के मंत्री विवेक मरोटी सहित महावीर वैद, जयंत चोपड़ा, आयुषी नाहटा, यश दुगड़ ने सक्रिय भूमिका निभाई।मिशन दृष्टि अभियान तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा सम्पूर्ण भारत में एक ही दिन में 1 लाख से अधिक स्कूली बच्चों के नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण के उद्देश्य से चलाया गया, जिसमें शिलचर यूनिट की भूमिका भी उल्लेखनीय रही। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम निरंतर सामाजिक कल्याण तथा नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता एवं सेवा कार्य करती रही है।




















