348 Views
शिलचर, 19 जुलाई: केंद्रीय विद्यालय एन.आई.टी. शिलचर में दिनांक 19 जुलाई 2025 को छात्र नेतृत्व को समर्पित इनवेस्टीचर समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्कूल कैप्टन के नेतृत्व में विद्यालय के चारों हाउस के हाउस कैप्टन द्वारा अपने-अपने हाउस का प्रतिनिधित्व किया गया। यह पल विद्यालय के लिए बहुत ही गरिमापूर्ण और गौरवशाली रहा। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य की अनुमति के साथ विद्यालय गीत से की गई। इस विशेष अवसर पर विद्यालय छात्र परिषद जिसमें स्कूल कैप्टन, स्कूल उप-कैप्टन, स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन तथा चारों हाउस से हाउस कैप्टन, हाउस उप कैप्टन तथा अन्य पदाधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे गए।
समारोह में प्राचार्य महोदय द्वारा सभी चयनित छात्रों को सेश और बैजस पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य द्वारा छात्र परिषद के सभी विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराई गई। साथ ही प्राचार्य द्वारा अपने वक्तव्य से विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों का बोध तथा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिसमें छात्रों को नेतृत्व, अनुशासन एवं सेवा भावना से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी गई।
इसके बाद विद्यालय के कैप्टन बालक आयान रहमान कक्षा-12 और बालिका दिपानिता मेधी कक्षा-12 के द्वारा विद्यालय के इस पद के लिए चयनित किए जाने पर प्राचार्य तथा सभी शिक्षकों और विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया गया, साथ ही अपने कर्तव्य को निष्ठा से करने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में शिक्षकों, तथा विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को अत्यंत प्रेरणादायी एवं स्मरणीय बना दिया।
यह समारोह न केवल छात्र नेतृत्व के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और उत्तरदायित्व बोध को भी बल प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ।
समारोह का समापन विद्यालय के शिक्षक अलक भट्टाचार्जी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहयोग कर्मियों के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।




















