सोनाई, 19 जुलाई: सोनाई एमसीडी कॉलेज के पास स्थित तुलारग्राम द्वितीय खंड इलाके में आज दिनदहाड़े एक सनसनीखेज बाइक चोरी की घटना सामने आई है। यह घटना तब हुई जब एक स्थानीय हार्डवेयर दुकानदार साबुल हुसैन लश्कर अपनी दुकान बंद कर जुम्मे की नमाज़ अदा करने गए थे।
बताया गया कि साबुल हुसैन लश्कर अपनी बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर: AS-11-S-4715) को गलती से चाबी लगे हालत में दुकान के सामने खड़ा कर नमाज़ के लिए रवाना हुए थे। जब वह नमाज़ पढ़कर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक वहां से गायब है।
बाद में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पता चला कि एक अज्ञात युवक मौके पर आकर कुछ ही पलों में बाइक लेकर फरार हो गया।
घटना के संबंध में भुक्तभोगी ने सोनाई थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है और प्रशासन से बाइक की तत्काल बरामदगी व चोर की गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इलाके में इस तरह की चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।




















