कालाइन | 21 जुलाई –काछाड़ जिले के कालाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिन्दुरा इलाके में रविवार को नदी में स्नान करने गए दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना आज दोपहर लगभग 2 बजे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की छुट्टी होने के कारण बदरपुर और भांगा क्षेत्र के सात दोस्त मिलकर कालाइन नदी के पास स्थित पथर कुंआरी इलाके में सैर-सपाटे और स्नान के उद्देश्य से पहुंचे थे। स्नान के दौरान अचानक बदरपुर एफसीआई गोदाम इलाके का रहने वाला 24 वर्षीय विशाल गोसाई नदी के तेज बहाव में बह गया।
विशाल को बहते देख उसका मित्र शविक सरकार उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा, लेकिन दुर्भाग्यवश वह भी नदी की गहराई में समा गया और बाहर नहीं निकल सका। वहीं अन्य दोस्तों ने किसी तरह प्रयास कर विशाल को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिलचर से एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने शविक की तलाश में काफी प्रयास किया, लेकिन नदी की गहराई और अंधेरा होने के कारण उसका शव नहीं निकाला जा सका।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे कालाइन क्षेत्र और बाराक घाटी में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिवार और मित्रों का रो-रो कर बुरा हाल है।
स्थानीय प्रशासन से लोगों ने अनुरोध किया है कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।




















