सोनाई/कचुदरम, 23 जुलाई:सोनाई के नवीन कंचनपुर निवासी और दक्षिण मोहनपुर ग्राम पंचायत के टैक्स कलेक्टर अताउर रहमान ने ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाते हुए कचुदरम थाने में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपियों में एक जिला परिषद सदस्य भी शामिल हैं।
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अताउर रहमान ने बताया कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने उन्हें धमकाकर ₹27 लाख की मांग की। आरोपियों ने न सिर्फ उन्हें बदनाम करने की धमकी दी, बल्कि नौकरी से निकलवाने तक की चेतावनी दी। जब उन्होंने बातचीत के लिए हामी भरी, तो उनसे सीधे ₹27 लाख देने को कहा गया।
किसी तरह इन लोगों के चंगुल से निकलने के बाद अताउर रहमान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की।
ब्लैकमेलिंग और धमकाने के इस मामले में जिन सात लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है, वे हैं:
- साहिन लस्कर – जिला परिषद सदस्य (दिदारखुश-नगदीरग्राम)
- मंजु अहमद – पूर्व अध्यक्ष, सुंदरपुर ग्राम पंचायत
- अब्दुल्ला लस्कर और महीबुर रहमान – निवासी दिदारखुश
- सिराज उद्दीन, इस्कंदर अली, और मसद्दर अली – निवासी नवीन कंचनपुर
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अताउर रहमान का कहना है कि वे किसी भी दबाव में झुकेंगे नहीं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं।





















