फॉलो करें

उधारबंद की कालीबाड़ी रोड की भव्य दुर्गा पूजा इस बार तोड़ेगी 36 वर्षों का रेकॉर्ड: मण्डप की ऊंचाई, प्रतिमा की भव्यता और रोशनी की साज-सज्जा बनेगी मुख्य आकर्षण

131 Views

प्रेरणा भारती, उधारबंद, 25 जुलाई: शारदीय दुर्गा पूजा में अभी दो माह शेष हैं, लेकिन उधारबंद की कालीबाड़ी रोड स्थित सर्वजनिन दुर्गा पूजा समिति की तैयारियाँ पूरे जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम संघ, शिलचर के पूजनीय स्वामी गणधीषानंद जी महाराज के कर-कमलों से ईशान खूँटी पूजन के साथ विधिवत पूजा की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में समिति के सामान्य सचिव सायन राय ने उपाध्यक्ष पुलकेश डेप्रवीर देवशंकर राय व रवींद्र चक्रवर्ती की उपस्थिति में बताया कि इस वर्ष पूजा का हर पक्ष—मण्डप निर्माण, प्रतिमा निर्माण तथा विद्युत सज्जा—को लेकर दर्शकों के लिए एक नया सरप्राइज रखा गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार की पूजा 36 वर्षों का रेकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया इतिहास रचेगी।

सायन राय ने कहा कि इस वर्ष बराक घाटी में अब तक का सबसे ऊँचा मण्डप बनाया जा रहा है, जिसकी चोटी लगभग 10 किलोमीटर दूर से दिखाई देगी। मण्डप शिल्प के लिए पश्चिम बंगाल के विख्यात कलाकार पंचानन देवनाथ और प्रतिमा निर्माण के लिए काठी (पश्चिम बंगाल) के उत्तम जाना को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रसाद वितरण पूर्ववत जारी रहेगा, लेकिन इस बार प्रशासनिक व्यवस्था और स्वयंसेवकों की संख्या को और बढ़ाया जाएगा। बच्चों के लिए विशेष आकर्षण की व्यवस्था की जा रही है ताकि वे आनंदित हो सकें।

डोनेशन कूपन को लेकर उन्होंने बताया कि पूजा से एक माह पूर्व कूपन लॉन्च कर दिया जाएगा, जिससे दर्शकों को कतारों में खड़े नहीं होना पड़ेगा। विशेष मार्ग से प्रवेश करते हुए श्रद्धालु सीधे मण्डप और प्रतिमा का दर्शन कर सकेंगे।

सायन राय ने मीडिया प्रतिनिधियों और विद्युत विभाग से आए प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बीते वर्षों की तरह इस बार भी उनके सहयोग की अपेक्षा है।

स्वामी गणधिषानंद जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा, “मैं यहाँ पिछले आठ वर्षों से हूँ और इस पूजा से पिछले छह वर्षों से जुड़ा हूँ। शंकर राय जैसे समर्पित पृष्ठपोषकों के कारण यह पूजा हर वर्ष नई ऊंचाई छू रही है।” उन्होंने कहा कि हर वर्ष पूजा समाप्त होते ही अगले वर्ष की योजना पर विचार शुरू हो जाता है।

स्वामी जी ने यह भी कहा, “माँ दुर्गा अपने परिवार के साथ आती हैं और हमें आशीर्वाद प्रदान करती हैं। ईशान खूँटी पूजन से पूजा की औपचारिक शुरुआत होती है। मिशन में जन्माष्टमी के दिन खंभा गाड़ने की परंपरा भी इसी भावना से की जाती है कि माँ के स्वागत की तैयारी शुरू हो जाए।”

इस शुभ अवसर पर शंकर रायकल्याण भट्टाचार्यसायन रायरवींद्र चक्रवर्तीपुजारी पियूष कान्ति भट्टाचार्यपुलकेश देकोषाध्यक्ष ध्रुव नागउपकोषाध्यक्ष अमल भट्टाचार्यराखाल राभाप्रसाद विभाग के गौरा नागसुझित घोषधनेश्वर सिंहकमलेंदु पालमहिला समिति की सभापति जना देब और सह-सभापति रूमी देबसांस्कृतिक विभाग प्रमुख मुकुंद चक्रवर्ती तथा रत्नजीत राय चौधरी समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

इस पत्रकार सम्मेलन में पूजा समिति के सलाहकार बिराज रायउधारबंद के विधायक मिहिर कांति सोम और पूर्व मंत्री अजीत सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल