शिलचर, 28 जुलाई:सामाजिक संगठन “स्वजन” द्वारा संचालित एवं भारत सरकार के जनशिक्षण संस्थान के सहयोग से चलाए जा रहे स्वजन कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया संस्थान की निदेशक मौटुशी चक्रवर्ती ने।
शिलचर के आश्रम रोड स्थित इस प्रशिक्षण केंद्र में मौटुशी चक्रवर्ती ने मौजूद करीब 20 प्रशिक्षुओं से संवाद किया और उन्हें डिजिटल युग में दक्षता के महत्व के प्रति जागरूक किया।
निरीक्षण के दौरान अपने संबोधन में मौटुशी चक्रवर्ती ने कहा कि “आज के दौर में डिजिटल कौशल हर युवा के लिए बेहद आवश्यक है। ऐसे प्रशिक्षण केंद्र न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बना सकते हैं, बल्कि उन्हें रोजगार के लिए भी तैयार करते हैं।”
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भारत सरकार की ओर से इस तरह के जनकल्याणकारी प्रयासों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
उन्होंने प्रशिक्षुओं को भविष्य में और भी मनोयोगपूर्वक प्रशिक्षण लेने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर स्वजन संस्था के अध्यक्ष मणिलाल दास ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि,
“हमारा उद्देश्य समाज के पिछड़े एवं वंचित युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ना है ताकि वे स्वरोजगार एवं रोजगार के नए अवसरों की ओर बढ़ सकें। जब जनशिक्षण संस्थान जैसा सरकारी निकाय हमारे साथ होता है, तो हमारा उत्साह और भी बढ़ता है।”
गौरतलब है कि स्वजन कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र बीते कई वर्षों से बिल्कुल नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहा है। यहाँ विभिन्न आयु वर्ग के लोग एमएस ऑफिस, इंटरनेट संचालन, ग्राफिक डिजाइनिंग, डाटा एंट्री आदि का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में मौटुशी चक्रवर्ती ने केंद्र की प्रशिक्षण प्रक्रिया को करीब से देखा और प्रशिक्षकों एवं आयोजकों के कार्यों की सराहना की।





















