अयोध्या, 28 जुलाई –श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर रविवार को भक्ति और श्रद्धा की अनूठी छटा से सराबोर रहा। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओं की दो बड़ी मंडलियों ने मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
प्रातः 8 बजे स्वामी सत्यानंद सेवा संघ (श्रीराम नाम अवतरण), दीनानगर, पंजाब से आए करीब 3500 श्रद्धालुओं ने सुमन कुमार खजूरिया के नेतृत्व में प्रभु श्रीराम के दर्शन के पश्चात पीएफसी हॉल में सुमधुर भजन-कीर्तन किया।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से शैलेन्द्र शुक्ल ने आयोजन में समन्वय की भूमिका निभाई।
इसी क्रम में आकर्नाटक से रमित माल्या के नेतृत्व में आए भक्तों के दल ने यज्ञशाला में प्रभु नाम का संकीर्तन किया, जिससे समूचा परिसर राममय हो उठा।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र, अयोध्या धाम द्वारा यह जानकारी साझा की गई।





















