श्रीभूमि, 29 जुलाई: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई अखिल भारतीय शिक्षा 2025 पहल के तहत, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय करीमगंज ने मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की पांचवीं वर्षगांठ उत्साहपूर्वक मनाई। यह कार्यक्रम न केवल विद्यालय के शिक्षा में नवाचार और समर्पण का प्रमाण बना, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों के लिए प्रेरणादायक अनुभव भी रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत नई दिल्ली से शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय उद्घाटन समारोह के सीधे प्रसारण के साथ हुई, जिसे विद्यालय के कक्षा I से XII तक के कुल 813 छात्र एवं 38 शिक्षक और कर्मचारी YouTube के माध्यम से एक साथ देखे। प्रसारण में एनईपी 2020 के पांच वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों और बदलावों को प्रदर्शित करने वाली एक लघु फिल्म भी शामिल थी।
इसके बाद विद्यालय परिसर में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री महेन्द्र सिंह एवं डीआईईटी श्रीभूमि के निदेशक और मुख्य अतिथि श्री महुल चौधरी ने संयुक्त रूप से एक स्मृति पट्टिका का अनावरण कर विद्यालय को औपचारिक रूप से राष्ट्रीय पीएम श्री योजना के अंतर्गत राष्ट्र को समर्पित किया। अपने संबोधन में श्री चौधरी ने विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, बुनियादी ढांचे के विकास और छात्रों के समग्र विकास के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यालय को देश के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले पीएम श्री विद्यालयों में से एक बताया।
इस अवसर पर 4 असम बटालियन एनसीसी श्रीभूमि के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय राज एल, लेफ्टिनेंट सीओसी संतोष कुमार, सूबेदार मेजर महिपाल सिंह, सूबेदार वीर सिंह तथा गाइड काव्या भी विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने छात्रों के साथ संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।
अन्य विशिष्ट अतिथियों में विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. जयिता भट्टाचार्य, अभिभावक वीएमसी सदस्य श्रीमती बर्नाली दत्ता एवं श्रीमती सुप्रिया सिन्हा, तथा पीटीए प्रतिनिधि श्री प्रियोतोष देब, श्रीमती मिता सिन्हा दास, श्रीमती मिस्टू भट्टाचार्य, श्री रतन कुमार दे, श्री चियोन कुमार नाथ और श्री दृब्रज्योति दास उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय द्वारा एनईपी 2020 के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों का जीवंत प्रदर्शन किया गया। प्राथमिक विभाग ने “जादुई पिटारा” और मैजिक स्लेट गतिविधियों के माध्यम से खेल आधारित और अनुभवात्मक शिक्षण प्रस्तुत किया।
कंप्यूटर विज्ञान की प्रवक्ता सुश्री त्रिशा मंडल ने पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय की प्रमुख पहलों जैसे स्मार्ट क्लासरूम, कौशल विकास तथा सतत विकास परियोजनाओं पर आधारित डिजिटल प्रस्तुति दी।
इसके पश्चात सुश्री सपना पांडेय ने एनईपी 2020 की दूरदृष्टि और प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें उन्होंने 360 डिग्री समग्र विकास पर जोर और भारतीय स्कूली शिक्षा में आए परिवर्तन को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का समापन एनईपी 2020 के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रतिभागियों द्वारा संकल्प के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल बीते पांच वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि भविष्य की गुणवत्तापूर्ण, समावेशी और नवोन्मेषी शिक्षा की ओर बढ़ते कदमों का एक प्रेरणादायक प्रतीक भी बना।





















